आठ दिन से लापता किशोर का शव मिला, प्रेम प्रसंग में ममेरे भाइयों ने की थी चाकुओं से गोदकर हत्या

 शहर के निकट बेरू गांव के देदीपानाडा से आठ दिन से लापता किशोर का शव शनिवार काे गोलासनी रोही में फायरिंग बट के पास सुनसान इलाके में मिला। किशोर की उसके रिश्तेदार भाइयों ने ही दर्दनाक हत्या की थी। मामले में पुलिस ने नाबालिग मामा काे निरुद्ध करते हुए मुख्य आरोपी काे गुजरात से दस्तयाब कर लिया। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग काे बताया जा रहा है।


मुख्य आरोपी और किशोर एक ही युवती से प्रेम करते थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। राजीव गांधी नगर थानाधिकारी बलराज सिंह मान ने बताया कि 11 जनवरी को नाबालिग ममेरा भाई घूमने के बहाने बेरू देदीयानाडा निवासी रमेश (17) पुत्र ओमप्रकाश जाट काे शाम सात बजे साथ ले गया था। वहां पहले से उटांबर निवासी गिरधारी राम पुत्र रामूराम मौजूद था। नाबालिग और गिरधारी राम दोनों मामा-बुआ के लड़के हैं।


दोनों ने रमेश को पकड़ लिया और चाकू से पेट-सीने व गर्दन पर वार किए। इसके बाद उसके सिर व चेहरे पर पत्थरों से वार कर मौत के घाट उतार दिया और शव काे सुनसान इलाके में फेंक दिया। जब 11 जनवरी की रात और 12 जनवरी की सुबह तक रमेश घर नहीं लाैटा ताे परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह नहीं मिला। परिजन दाे दिन तक तलाशते रहे और 13 जनवरी काे रमेश के चाचा करनाराम ने अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज करवाया।Image result for murder