आज के प्रतिस्पर्धा से भरे इस युग में केवल वही उद्योगपति कामयाब है जो समय के साथ आधुनिकता को अपनाता है। ऐसे में नयी तकनीक व गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए आर्थिक सहायता व सही फ़ाइनेंशियल मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसलिए व्यापरियों को उचित मार्गदर्शन देनें के लिए बीती 7 फरवरी को पानीपत में ICICI Bank Ltd और दैनिक भास्कर ने मिल कर एसएमई ग्रोथ समिट का आयोजन किया जहां पानीपत के एसएमई जगत के कई बड़े दिगज्जों नें शिरकत की।आज के प्रतिस्पर्धा से भरे इस युग में केवल वही उद्योगपति कामयाब है जो समय के साथ आधुनिकता को अपनाता है। ऐसे में नयी तकनीक व गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए आर्थिक सहायता व सही फ़ाइनेंशियल मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसलिए व्यापरियों को उचित मार्गदर्शन देनें के लिए बीती 7 फरवरी को पानीपत में ICICI Bank Ltd और दैनिक भास्कर ने मिल कर एसएमई ग्रोथ समिट का आयोजन किया जहां पानीपत के एसएमई जगत के कई बड़े दिगज्जों नें शिरकत की।
विनोद खंडेलवाल नें कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि 'इस तरह के कार्यक्रम से बैंकिंग के नए विकल्पों और सुविधाओं का पता चलता है जिससे एसएमई को व्यापार करने में काफी सहयोग मिलता है। अपने भाषण के दौरान उन्होनें ये भी कहा कि इस आयोजन से निश्चित तौर पर कुछ न कुछ फायदे या रास्ते खुलेंगें जो SME सेक्टर के व्यापारियों को लाभ पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होनें महिला सशक्तिकरण की ओर इशारा करते हुये कहा कि बीते कुछ सालों में व्यापार से जुड़े कई कार्यों में महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है जो भारत देश के लिए बहुत अच्छी बात है।'
इस कार्यक्रम को पैनल चर्चा के पड़ाव तक ले जानें के दैनिक भास्कर की तरफ से पत्रकार विष्णु शंकर नें मॉडरेटर की भूमिका अदा की। पानीपत में आयोजित इस कार्यक्रम में पैनल चर्चा का हिस्सा विभिन्न क्षेत्र के लोग थे-
पैनलिस्ट:
प्रीतम सिंह सचदेव, अध्यक्ष, उत्तर भारत रोलर स्पिनर्स एसोसिएशन
रमेश वर्मा - अध्यक्ष, हैंडलूम एक्सपोर्ट मेनयुफेकचर एसोसिएशन (HEMA)
ललित गोयल - अध्यक्ष, पानीपत एक्सपोर्टर एसोसिएशन (PEA)
विभू पालीवाल - अध्यक्ष, पालीवाल होम फर्निशिंग
जितेन्द्र अहलावत - प्रोत्साहक और संस्थापक, हेरिटेज ओवरसीज
भूपेश अग्रवाल - जोनल हेड रिटेल (PHHJ), ICICI Bank Ltd. पैनल चर्चा के सभी पैनलिस्ट नें वैश्विक स्तर पर आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की ताकि वहाँ पर मौजूद एसएमई को वैश्विक स्तर पर होने वाली चुनौतियों और समस्याओं से अवगत किया जा सके। इस चर्चा के दौरान ICICI Bank Ltd के जोनल हेड रिटेल, भूपेश अग्रवाल ने कहा कि- सभी जानते हैं कि पानीपत मुख्य रूप से टेक्सटाइल के लिए जाना जाता है। एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट का बड़ा हब होने के कारण पानीपत फाइनेशियल डिस्टिब्यूटर्स के लिए एक बड़ी मार्केट है। इसलिए एक बैंक होने के नाते पानीपत और यहाँ के उद्यमी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यही कारण है कि हम यहाँ के एसएमई को नए प्रोडक्टस और बेहतर सर्विस देने की ओर निरंतर काम कर रहे हैं और यहाँ पर अपना बेस भी बढ़ा रहे हैं ताकि पानीपत के एसएमई अपने व्यापार को सुगम तरीके से आगे बढ़ा सकें।अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भूपेश अग्रवाल नें कहा कि हम हमेशा अपनी मार्केट और ग्राहकों को मद्देनजर रखते हुये अपनी सर्विस को निरंतर बेहतर करते रहते हैं ताकि हमारे साथ हमसे जुड़े ग्राहकों को भी फायदा मिल सके। जैसे कि पानीपत टेक्सटाइल मार्केट का हब मानी जाती है ऐसे में हम हमेशा ये कोशिश करते हैं कि सभी एसएमई से मिल कर उनके व्यापार से जुड़ी जरूरतों को समझने और एक ऐसे प्रॉडक्ट का निर्माण करें जो इनकी आगे बढ़ाने में मदद कर सके।
इस प्रकार इस पूरे आयोजन में एसएमई प्लेयर्स को कई महत्वपूर्ण जानकारी के साथ सुझाव भी मिले। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के कई प्रोडक्टस और फीचर्स को भी जानने का मौका भी मिला जो आगे चल कर इन एसएमई की ग्रोथ में एक महावपूर्ण भूमिका निभा सकता है।